चोरों ने थाने के ठीक सामने स्थित घर पर धावा बोल पुलिस को दी खुली चुनौती
- घंटों खंगाला खाली घर, करीब पांच हजार रुपए लेकर हुए फरार
- मनमाफिक कीमती सामान और नगदी न मिलने जरूरी कागजात और कपड़े फाड़ डाले
बहराइच। चोरों ने बीती रात रिसिया थाने के ठीक सामने स्थित मकान और दुकान मे धावा बोल पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। थाने के ठीक सामने घर में चोरी की वारदात से रिसिया पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। पीड़ित ने चोरी की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिले के रिसिया थाने के ठीक सामने सरस्वती नगर मोहल्ले में सुरेश गिरी का मकान है। मकान में ही उनकी जनरल स्टोर की एक छोटी सी दुकान है। रविवार को मकान मालिक मकान बंद कर अपने गांव मृदंगी चले गए। इस दौरान चोरों ने मकान में किसी के न होने की भनक पाकर बगल में बन रहे मकान के पाड़ के सहारे छत पर चढ़ गए और घर में दाखिल हो गए। जहां अलमारी और बक्शे को तोड़ कर तलाशी ली। लेकिन उन्हें मन माफिक माल नहीं मिला। इसके बाद वह दुकान में घुसे जहां उन्हें करीब पांच हजार रुपए की नगदी व सिक्कों पर हाथ साफ किया। अज्ञात चोर घंटो तक घर और दुकान को खंगालते रहे। मनमाफिक माल न मिलने पर उन्होंने जरुरी कागजातों और कपड़ों का फाड़कर इधर-उधर फेंक दिया। यही नहीं दुकान और घर के अन्य सामान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सोमवार सुबह जब मकान मालिक वापस आये तो मामले की जानकारी हुई। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


No comments:
Post a Comment