युवती की सिर कटी लाश मिलने से  मचा हडकंप 

 हत्या का शव को नाले में फेंका , सिर की तलाश करने में जुटी पुलिस 

 मेरठ।शुक्रवार को थाना लिसाडी गेट  के लक्खीपुरा में उस समय हडकंप मच गया। जब किसी ने युवती की हत्या कर उसका शव फलों वाली  कैरेट में छिपा कर नाले में फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। युवती के सिर की तलाश करने के लिये आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज केा पुलिस खंगालने में जुटी है। 

 लक्खीपुरा की गली नम्बर २८ के पास नाले में लोगों फलों वाली कैरेट में पैर दिखाई दिये तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची लिसाडी गेट पुलिस ने नाल से शव को बाहर निकाला गया। शव का सिर गायब था। शव किसी युवती का था जिसकी एक दो दिन पहले हत्या कर दी गयी। किसी को पता न चले फलों की कैरेट में शव को इस तरह रखा गया था। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में सिर की तलाश की। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। पुंलिस ने कपडों के आधार पर युवती के शव  की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने आसपास के मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला । लेकिन उससे से कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने शव केा अपने कब्जे में लेने के बाद पीएम के लिये भेज दिया था। आशंका जताई जा रही है। युवती की पहचान न हो इस लिये उसकी गरदन गायब कर दी। पुलिस यह भी मान कर चल रही है। दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या की गयी। यह तो पीएम की रिपोर्ट के पता चल पाएगा। सीओ कोतवाली अरविन्द चौरसिया का कहना है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में फिलहाल पीएम के लिए भेज कर जांच पडताल आरंभ कर दी है। 

 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts