कीटनाशक का छिड़काव करते 6 मजदूर बेहोश

 खेत मालिक ने पहुुंचाया अस्पताल
बिजनौर।बिजनौर में गुरुवार को खेत पर कीटनाशक का छिड़काव कर रहे 6 मजदूर बेहोश हो गए। खेत मालिक ने स्थानीय लोगों की मदद से सीएससी अफजलगढ़ को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से 4 को गंभीर हालत में रेफर कर दिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना गुरुवार की सुबह अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के कल्लू वाला गांव की है। यहां मधपुरी गांव के किसान संदीप की जमीन है। उसमें गन्ने की फसल खड़ी है। उसमें गुरुवार को कीटनाशक का छिड़काव थाना बढ़ापुर के गांव कुराली के हरिवंश सिंह पुत्र रिशिपाल, ओमप्रकाश सिंह पुत्र कन्हैया, रूप सिंह पुत्र हरिराम, उमेश पुत्र हरनाम, लक्ष्मीचंद पुत्र हरिराम, सतीश पुत्र कन्हैया आदि मजदूर छिड़काव कर रहे थे।
कीटनाशक दवाइयों का स्प्रे करते समय 6 मजदूर बेहोश होकर गिरने लगे। यह देख आसपास के खेतों के लोग भी मौके पर पहुंच गए। खेत स्वामी ने लोगों की मदद से सभी को सीएससी अफजलगढ़ पहुंचाया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हरवंश, ओम प्रकाश, रूप सिंह और उमेश को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
 इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि कोई तहरीर आती है तो कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts