मेरठ में कोरोना पकडी तेज रफ्तार

 एक दिन में कोरोना से संक्रमित मिले 56 मरीज  
 स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप , सतर्कता बरतने के दिए निर्देश
 मेरठ।  कोरोना  संक्रमण तेजी से जिले में फैलाना आरंभ हो गया है। बुधवार को जिले में 56 कोरोना से संक्रमित मिले है। जो इस साल में सबसे अधिक है। इस तरह कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या सौ का आंकड़ा पार करते हुए 137 जा पहुंची है। एक साथ इतने कोरोना से संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मंथन आरंभ कर दिया है।
 मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा अशोक तालियान ने बताया बुधवार को 2530 सैंपल जांच के लिये भेजे गये है। लैब में 2649 सैंपल की जांच में 56 मरीजों में कोरोना का संक्रमण मिला है। बुधवार १३ मरीज के ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी  गयी। ११६ मरीज होम आइसोलेशन में है। जबकि २१ मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
 डेंगू के भी सात मरीज मिले
 मौसम के बदलाव के चलते जिले में डेंगू ने अपना कहर दिखाना आरंभ कर दिया है। अब तक जिले में सात मरीज डेंगू के मिल चुके है। जिसमें 5 होम आइसोलेशन में उपचार करा रहे हैं । जबकि 2 का अस्पताल में उपचार चल रहा है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts