मेडिकल कॉलेज के एम डी बाल रोग के 5 सीटों की हुयी बढ़ोतरी अब 11सीटें हुई
मेरठ। रविवार को लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज के लिए खुशियां लेकर आया। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग ने ५ सीटों की बढ़ोतरी की स्वीकृति दे दी है। इससे अब सीटों की संख्या बढकर संख्या 11 हो गयी है। सीटों की बढ़ोतरी से मेडिकल कालेज के छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल छा गया है।बता दें लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज के बाल रोग विभाग में पहले से 6 एम डी बाल रोग विभाग की सीटें स्वीकृत थीं। गत माह 27 जुलाई को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग की मेडिकल एम ए आर बी टीम ने मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग का निरीक्षण किया है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा निरीक्षण में विभाग में समस्त उपकरण एवं सुविधाएं उपलब्ध पायी गयीं जिसकी विस्तृत रिपोर्ट निरीक्षकों ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग को सौंपी थी। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा आरसी गुप्ता ने टीम से सीटों में बढ़ोतरी करने का अनुरोध टीम से किया था। रविवार को भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग ने पांच सीटों की वृद्धि का पत्र मेडिकल कॉलेज को भेज दिया। लेटर मिलते ही मेडिकल कॉलेज में खुशी का माहौल छा गया। इस तरह अब एमडी बाल रोग में सीटों की संख्या बढकर ११ हो गयी है। बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विजय जायसवाल को प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने बधाई और शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment