मेडिकल कॉलेज में पहली बार एम सी एच न्यूरो सर्जरी की 2 सीटें हुई स्वीकृत
मेरठ। मेडिकल कॉलेज मेें पहली बार एमसीएच न्यूरो सर्जरी की दो सीटों के लिये अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग ने स्वीकृति दे दी है।इससे न्यूरो सर्जरी विभाग को नया आयाम मिलेगा।
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के न्यूरो सर्जरी विभाग का निरीक्षण अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा 22 जून को 2 सीटें स्वीकृत करने के लिये किया गया था।
न्यूरो सर्जरी विभाग के आचार्य एवम विभागाध्यक्ष डॉ अखिल प्रकाश ने बताया कि प्रधानाचार्य के सफल दिशा निर्देश एवं विभाग के संकाय सदस्यों के सहयोग से मेडिकल में सुपर स्पेशलिटी की 2 सीटें एम सी एच न्यूरो सुर्जरी पहली बार स्वीकृत हुयी है यह मेडिकल कॉलेज तथा विभाग के लिये उपलब्धि है मैं आभारी हूँ प्रधानाचार्य का उन्होंने ने विभाग की ओ टी में अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध करायी हैं जिससे न्यूरो सुर्जरी को एक नया आयाम मिला है जिसके प्रतिफ ल के रूप में हमें 2 सीट प्राप्त हो गई हैं।
प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कालेज में अब तक केवल इंडोक्राइनोलॉजी विभाग में ही एक डी एम इंडोक्राइनोलॉजी सुपरस्पेशलिटी की सीट स्वीकृत थी। न्यूरो सुर्जरी विभाग में 2 सीटों की स्वीकृति के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग को आमंत्रित किया गया कि वह विभाग का निरीक्षण कर स्वीकृति दे।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा निरीक्षण में विभाग में समस्त उपकरण एवं सुविधाएं उपलब्ध पायी गयीं जिसकी वृस्तित रिपोर्ट निरीक्षकों ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग को सौप दी थी। गुरूवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा न्यूरो सुर्जरी विभाग में एम सी एच की 2 सीटें स्वीकृत कर दी गयी हैं। इस खबर से सभी संकाय सदस्यों एवम छात्र छात्राओं में खुशी है। न्यूरो सुर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आखिल प्रकाश को प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने बधाई और शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment