कमिश्नरी परिसर में आयुक्त ने किया ध्वजारोहण

मेरठ की 1857 की क्रांति ने दी स्वतंत्रता आंदोलन को नई ऊर्जा-आयुक्त

     मेरठ। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कमिष्नरी में आयुक्त सुरेन्द्र सिंह ने प्रातः 08 बजे ध्वजारोहण किया। आयुक्त ने कहा कि 1857 की मेरठ की क्रांति से जो चिंगारी उठी उसने आने वाले समय में स्वतंत्रता आंदोलन को एक नई ऊर्जा प्रदान की। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम मेरठ की धरती से प्रारम्भ हुआ, यह हमारे लिए गौरव की बात है, इसलिए क्रांन्तिधरा के वासियों को देश के विकास में बढचढ कर हिस्सा लेना चाहिए।



उन्होने कहा कि हम सभी अपने दायित्वों को समझते हुये ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करें और देष की तरक्की में योगदान दे। उन्होंने कहा कि युवा पीढी को देश हित में आगे आकर कार्य करना चाहिए साथ ही अनेकता में एकता वाला देश भारत अन्य देशों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

इस अवसर पर कमिश्नरी के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts