सीएम योगी ने 150 बसों को किया रवाना
रक्षाबंधन पर महिलाओं को देंगे मुफ्त बस सेवालखनऊ (एजेंसी)।सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को परिवहन निगम की 150 बसों को जनता को समर्पित किया। पांच कालिदास मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के पर्व पर यह बसें खासतौर से माताओं-बहनों को निशुल्क रूप से गंतव्य तक पहुंचाएंगी। 75 जनपदों को दो दो बसें मिल रही हैं।
इसके अलावा उन्होंने झांसी, बरेली और अलीगढ़ के ड्राइवर ट्रेनिंग सेंटर का भी अनावरण किया। साथ ही सारथी हाल फिरोजाबाद का भी शिलान्यास किया। उन्होंने अलीगढ़ नौझील कांठ हैदरगढ़ और सिग्नेचर बस अड्डा का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री योगी ने एलान किया कि जल्द ही 60 वर्ष से ऊपर की माता बहनों को फ्री में यात्रा कराने की योजना भी शुरू करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी का वास्ता सड़क पर उतरते ही हमारी बसों से पड़ता है। ऐसे में यह आवश्यक है कि हम अपनी परिवहन व्यवस्था को और मजबूत करें। 2019 के कुंभ प्रयागराज के दौरान हमने जो बसें खरीदी थी उन्हें भी हमने परिवहन निगम को समर्पित कर दिया जिन्होंने कोरोना महामारी में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। ये बसें खासतौर से कोरोना में प्रवासी कामगारों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए काम आईं। रोडवेज ने 1 करोड़ से अधिक लोगों को अपने प्रदेश के अंदर और यूपी से बाहर दूसरे प्रदेशों तक पहुंचाया।
जर्जर बसों को हटाकर बेड़े में नई बसें शामिल करें
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जर्जर बसों को धीरे-धीरे हटाएं और बेड़े में नई बसें शामिल करें। खासतौर से चालकों की फिटनेस की व्यवस्था की जाए और इसके सेंटर विकसित हो। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जो स्किल मैपिंग की गई थी उसमें पता चला था कि 12000 तो केवल ड्राइवर ही यूपी में इस दौरान आए थे। ऐसे लोगों का लाभ लिया जा सकता है। सीएम ने कहा कि आईटीआई और पॉलिटेक्निक के छात्रों को भी वर्कशॉप से जोड़ा जाए। इससे मैन पावर बढ़ेगी और इन बच्चों को भी अभ्यास ज्यादा मिल सकेगा।
सीएम योगी ने किया डायलेसिस सेंटर का लोकार्पण
भदोही (प्रभुनाथ शुक्ला)। अमृत महोत्सव के दौरान भदोही के लोगों के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि मिली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भदोही में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हिमो डायलेसिस सेंटर का लोकार्पण किया है।
जिलाधिकारी आर्यका आखौरी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन जिला अस्पताल में सरकार की तरफ से यह सुविधा उपलब्ध करायी गई है। डायलेसिस सेंटर की सुविधा उपलब्ध होने से लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें यही सारी सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि यह पब्लिक और प्राइवेट पार्टनरशिप पर शासन ने इसकी व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका शुभारंभ किया है। यहां कुल छह बेड की सुविधा उपलब्ध होगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि शुभारम्भ के दौरान तीन मरीजों को डायलेसिस की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।सेंटर पर कम से कम एक दिन में 12 लोगों को डायलेसिस की सुविधा दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह एक बड़ी उपलब्धि है।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी औराई विधायक दीनानाथ भास्कर और स्वास्थ्य विभाग के लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment