मेरठ में रिमोट से होगा 120 फुट के रावण का दहन
शहर में रामलीला की तैयारियां आरंभ
मेरठ। शहर में रामलीला की तैयारियां आरंभ हो गयी है। शहर की सबसे पुरानी रामलीला कमेटी इस बार रामलीला में 120 फुट ऊंचे रावण का दहन करेगी। जिसे रिमोट से दहन किया जाएगा। इसके मेघनाथ ,कुंभकरण, के साथ अहिरावण का पुतला भी दहन किया जाएगा। तीनों पुतलों को 100-100 फीट का बनाया जाएगा ।
रविवार को बुढाना गेट स्थित कार्यालय में रामलीला कमेटी पंजी. का उद्घाटन व रसीद पूजन किया गया । राज्य सभा सांसद डा लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने पूजन किया। इस मौके पर रामलीला कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया। अध्यक्ष मनोज जिंदल ने बताया कि श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत 150 से अधिक वर्षो से दशहरा पर्व का आयोजन किया जा रहा है। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी २३ सितम्बर से ९ अक्टूबर तक जिमखाना मैदान में आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया रसीद पूजन और कार्यालय का शुभारंभ होने के बाद चंदा जमा कराने की रस्म शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया बिना रसीद पूजन के चंदा की परम्परा को आरंभ नहीं किया जाता है। उन्होंने बताया 23 सितम्बर का भगवान शंकर की बारात सनातन धर्म मंदिर से निकल कर पूरे शहर का चक्कर लगाने के बाद मंदिर पहुंचेगी। 24 सितंबर से 4 अक्टूबर तक जिमखाना मैदान में रामलीला का मंचन किया जाएगा। २७ को रामचंन्दर की बारात निकलेगी। २९ सितम्बर को भगवान राम की बनवास पदयात्रा आरंभ होकर सूरजकुंड पहुंचेगी। इस तरह अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, मनोज अग्रवाल , योगेन्द्र अग्रवाल, उत्सव शर्मा , राकेश कुमार शर्मा, अजीत शर्मा, मयूर अग्रवाल, अजय गोयल, पंकज गोयल आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment