क्रिएशन स्पोर्टस व मेरठ ब्लास्टर ने जीते  मैच

 मेरठ। करन पब्लिक स्कूल के मैदान पर चल रहे ऑल इंडिया विवेक पांडे कारपोरेट क्रिकेट में रविवार को खेले गए मैच में क्रिएशन स्पोर्ट्स व मेरठ ब्लाटर ने अपने अपने मैच जीते।
 पहला मैच क्रिएशन स्पोर्ट्स बनाम वीडी वियर के बीच खेला गया। क्रिएशन स्पोर्ट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 175 रनों का स्कोर खडा किया। जिसमें वैभव यादव ने 50 रजत ने 49 रन बनाए। वीडी वियर की ओर से दुर्गेश यादव ने दो कपिल ने एक विकेट प्राप्त किया। वीडीवियर की टीम 17.5 ओवर में 106 रनों पर ढेर हो गयी। दूसरा मैच अमेरिकन क्रिकेट क्लब  बनाम मेरठ ब्लास्टर के बीच खेला गया। अमेरिकन क्रिकेट क्लब 17.2 ओवर में 98 रनों पर ढेर हो गयी। अनंत सिंह ने 32 शिशिर ने 18 रन बनाए। मेरठ ब्लास्टर ने 11.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर जीत के टारगेट का पूरा कर लिया। मुख्य अतिथि रजनीश कौशल ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts