करण बैडमिंटन अकादमी का उद्घाटन कल

 मेरठ। स्थानीय करण पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बैडमिंटन अकादमी का उद्घाटन  आज ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर व कैंट विधायक अमित अग्रवाल के द्वारा किया जाएगा ।
करण पब्लिक स्कूल में करण क्रिकेट अकादमी, फुटबॉल,शूटिंग रेंज,स्विमिंग पूल,ताई कांडो के बाद करण पब्लिक स्कूल में संरक्षण अरुण वशिष्ठ चेयरमैन करण पब्लिक स्कूल भानु प्रताप सिंह, निर्मल सिंह  संरक्षण में बैडमिंटन एकेडमी की शुरुआत होने जा रही है करण पब्लिक स्कूल पढ़ाई के साथ साथ खेल में एक बड़ा हब बनने जा रहा है
सचिव रजनीश कौशल ने बताया कि कि बैडमिंटन में बच्चों का को शाम 2.00 से 6.00 तक प्रशिक्षण दिया जाएगा और यह प्रशिक्षण एन आई एस सीनियर कोच प्रभात शर्मा के द्वारा दिया जा जाएगा और जो प्रोफेशनल खेलने वाले हैं उनको सुबह 6.00 बजे से 10.00 बजे तक शाम को 6.00 से 10.00 बजे तक तक दिया जाएगा सह सचिव सुशील त्यागी ने बताया और जिनको संपर्क करना है वह सचिन रजनीश कौशल कोच प्रभात शर्मा व सह सचिव सुशील त्यागी से संपर्क कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts