कुपवाड़ा में घुसपैठ का प्रयास विफल
एक आतंकी ढेर, जवान शहीदश्रीनगर (एजेंसी)।
उत्तरी कश्मीर के जिला कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में आज शुक्रवार को घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे आतंकियों को सेना ने वापस खदेड़ दिया। हालांकि दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया जबकि सेना का एक जवान शहीद हो गया। शहीद हुए जवान की पहचान छह जैकलाई के जसबीर सिंह के तौर पर हुई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीमा पर घुसपैठ का प्रयास गुरुवार रात को किया गया। तंगदार सेक्टर में जब पाकिस्तान की ओर से आतंकवादी जिनकी संख्या तीन से चार होने की आशंका जताई जा रही है, जैसे ही भारतीय सीमा के नजदीक पहुंचे, जवान संदिग्ध हलचल देख सतर्क हो गए। चौकी पर तैनात जवानों ने नाइटवीजन डिवाइज की मदद से सीमा पर हलचल के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया। उन्हें लगा कि कुछ लोग जिनके हाथों में हथियार भी हैं, लगातार भारतीय सीमा की ओर बढ़ रहे हैं।
सभी जवानों को सतर्क कर दिया गया। आतंकी जैसे ही सीमा के नजदीक पहुंचने जवानों ने पहले तो उन्हें चेतावनी दी, उसके बाद भी जब वे नहीं माने तो जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में आतंकवादियों ने भी जवानों पर फायरिंग की। जवानों ने एक आतंकी को वहीं ढेर कर दिया जबकि आतंकी फायरिंग में सेना का एक जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया परंतु डॉक्टरों ने उसे शहीद घोषित कर दिया।
इसी बीच एक आतंकी के जमीन पर गिरते ही उसके अन्य साथी वापस पाकिस्तान की ओर भाग गए। हालांकि सुबह होने पर सेना ने आतंकवादियों की तलाश में तंगदार सेक्टर में सर्च आपरेशन चलाया और सीमा से सटे गांवों में रहने वाले लोगों को सचेत भी किया।
No comments:
Post a Comment