जेपी नड्डा से मिले नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड
दोनों देशों के बीच संबंधों को गहरा करने पर चर्चानई दिल्ली (एजेंसी)।
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं। रविवार को उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे.पी.नड्डा से मुलाकात की। दोनों ने अपनी पार्टियों और दोनों देशों के बीच संबंधों को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की।
नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र) के अध्यक्ष दहल नड्डा के निमंत्रण पर भारत के दौरे पर हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर भी चर्चा का हिस्सा थे।
नड्डा ने कहा, "हमने भारत और नेपाल के बीच संबंधों को मजबूत और गहरा करने, विशेष रूप से हमारी सदियों पुरानी सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के बीच संबंध पर उपयोगी चर्चा की। हमने पार्टी से पार्टी के सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की।"
भगवा पार्टी ने विदेशों में अपनी पहुंच के हिस्से के रूप में "भाजपा को जानो" पहल शुरू की है, और नड्डा विभिन्न देशों के राजनयिकों और नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment