प्लास्टिक मुक्त कांवड़ शिविर में कांवड़ियों का राज्यमंत्री ने किया स्वागत

मेरठ। मानव सेवा समिति द्वारा 31वा भंडारा एल ब्लाक तिराहा पुलिस चौकी के बराबर में लगाया गया है। आज भंडाने में मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ0 सोमेंद्र तोमर ने कांवड़ियों का स्वागत किया और पूजा अर्चना भी की। इस दौरान संजीव अग्रवाल पूर्व पार्षद,विनीत शारदा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष,पार्षद राजेश रोहेला, मुकेश कौशिक,दिनेश उपाध्याय ,संदीप गोयल मोहित अभिषेक अभिनव वर्मा तुषार उपस्थित रहे। भंडारे में पक्के खाने के साथ-साथ कच्चे खाने की व्यवस्था व भोले पर फूलों वर्षा के अलावा विश्राम हेतु सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है। वहीं डीजे साउंड के साथ-साथ मेडिकल सुविधा तथा सुलभ शौचालय आदि की व्यवस्था भी है। भंडारे में डिस्पोजल में प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जा रहा। मानव सेवा समिति द्वारा के संचालक पूर्व पार्षद और हिंदू जागरण मंच के संरक्षक संजीव अग्रवाल ने बताया कि भंडारा पूरी तरह से प्लास्टिक फ्री है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts