अमरनाथ यात्रा दोबारा शुरू

 सिर्फ पंचतरणी रूट से जाने की अनुमति
नई दिल्ली (एजेंसी)।
अमरनाथ यात्रा सोमवार को दोबारा शुरू हो गई। पिछले शुक्रवार को अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की आपदा के बाद यात्रा पर आंशिक रोक लगाई गई थी। श्रद्धालुओं का पहला जत्था सुबह 5 बजे जम्मू बेस कैंप से अमरनाथ के लिए रवाना हुआ।
इस बार श्रद्धालुओं को पंचतरणी रूट से अमरनाथ ले जाया जा रहा है। इसी रूट से श्रद्धालु पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकेंगे।सीआरपीएफ के जवान रास्ते में श्रद्धालुओं को सुरक्षित आगे बढ़ने में मदद करेंगे।
सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह ने कहा कि अभी हम यह देखने के लिए सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं कि क्या सभी गुमशुदा लोग मिलते हैं या नहीं। पहलगाम और बालटाल में बने बेस कैंप से आगे किसी यात्री को जाने की इजाजत नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts