देश ने बनाया कोरोना टीकाकरण का रिकार्ड

भारत के लिए यह गर्व का दिनः पीएम मोदी
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत ने आज कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। दो साल पहले शुरू हुई कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में वैसे तो देश पहले ही अग्रणी रहा है। भारत ने कोरोना वायरस के आने के 11 महीने बाद ही वैक्सीन इजात कर ली थी, जो दुनिया के कई बड़े देश भी नहीं कर सके थे। लेकिन आज भारत ने बड़ा रिकार्ड कायम किया है। देश ने 200 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने के आंकड़े को पार कर लिया है। इस बड़े आंकड़े को पार करते ही पीएम मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बधाई दी है।
पीएम ने देशवासियों को बधाई देने हुए कहा कि भारत ने फिर इतिहास रच दिया है। वैक्सीन की 200 करोड़ डोज का विशेष आंकड़ा पार करने पर सभी भारतीयों को बधाई। पीएम ने कहा कि देश को उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने भारत के टीकाकरण अभियान को गति दी और अहम योगदान दिया। पीएम ने कहा कि भारत के इस अभियान ने कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत किया है।
जेपी नड्डा ने की पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश को इस रिकार्ड के लिए बधाई दी। नड्डा ने इसी के साथ कहा कि पहले एक वैक्सीन को किसी देश तक पहुंचने में 20-30 साल लगते थे, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में 9 महीनों में भारतीय वैज्ञानिकों ने 1 नहीं बल्कि 2 वैक्सीन बना दी।
हमेशा याद रहेगा यह दिनः मनसुख मंडाविया
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी देश को 200 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि देश यह दिन हमेशा याद रखेगा।
डब्लूएचओ ने भी दी बधाई
डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डा पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि 2 बिलियन से अधिक कोविड-19 वैक्सीन डोज देने के लिए भारत को बधाई। यह देश की प्रतिबद्धता और चल रही महामारी के प्रभाव को कम करने के प्रयासों का एक बड़ा सबूत है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts