चारों ओर उमड़ा कांवड़ियों का सैलाब

 हापुड़ रोड पर रोका ट्रैफिक
मंत्री सोमेंद्र तोमर की गाड़ी भी रोक दी  

मेरठ। मेरठ के चारों ओर अब कांवड़ियों के जत्थे अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। जिसके चलते जगह-जगह ट्रैफिक को रोका जा रहा है। बीते तीन दिनों से कई स्थानों पर तो यातायात को पूरी तरह से रोक दिया गया है। दिल्ली रोड पर फुटबॉल चौक से आगे नहीं आने दिया जा रहा तो वहीं शनिवार को हापुड़ रोड को बंद कर दिया है। इस दौरान वहां से गुजर रहे मंत्री सोमेंद्र तोमर की गाड़ी भी रोक दी गई। मेरठ शहर में जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। शुक्रवार से दिल्ली रोड और   गढ़ रोड को वन-वे किया गया था। दिन निकलते ही जाम की स्थिति बननी शुरू हो गई थी। दिल्ली रोड के साथ ही गढ़ रोड, हापुड़ रोड, मवाना रोड, रुड़की रोड पर वाहनों की रफ्तार थमी रही। सबसे ज्यादा परेशानी लोगों ने दिल्ली रोड पर झेली। यहां पर रैपिड का काम चलने की वजह से सड़क की चौड़ाई कम है। ट्रांसपोर्ट नगर से भी वाहनों को निकलना पड़ता है। इसके चलते मिनटों का सफर घंटों में तब्दील रहा। बेगमपुल, भैंसाली डिपो, रेलवे रोड चौराहा, ईदगाह, मेट्रो प्लाजा पर भी लंबी कतार लगी रही। यही हाल शुक्रवार के बाद शनिवार को भी रहा। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने के बाद दिल्ली-देहरादून हाईवे (एनएच 58 ) को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। दोनों लेन पर कांवड़ियों को चला दिया गया एक लेन पर यातायात पुलिस से जारी पास वाले वाहन ही संचालित हो सकेंगे। इसी तरह से ट्रायल के बाद दिल्ली रोड भी वन-वे कर दिया गया है। हालांकि वन-वे होने से आमजन को बड़ी परेशान से गुजरना पड़ा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts