क्षय रोगी दवा लेने में कोई चूक न करें ः सीएमओ
भावनात्मक सहयोग के लिए इनर व्हील क्लब ने 15 क्षय रोगी गोद लिए
सीएचसी गढ़ मुक्तेश्वर में सीएमओ ने दिया क्षय रोगियों को पुष्टाहार
हापुड़, 13 जुलाई, 2022। गढ़मुक्तेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील त्यागी ने अपने कर कमलों से क्षय रोगियों को पुष्टाहार वितरित करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। साथ ही सीएमओ ने क्षय रोगियों से कहा कि दवा लेने में कोई चूक न होने दें, नियमित रूप से दवा लेते रहने से वह जल्दी ही टीबी को मात देने में कामयाब होंगे। सीएमओ ने क्षय रोगियों को भरोसा दिलाया कि तमाम सामाजिक संगठन खुद स्वास्थ्य विभाग टीबी के खिलाफ उनकी जंग में उनके साथ है। क्षय रोगियों को वितरित किया गया पुष्टाहार इनर व्हील क्लब, हापुड़ की ओर से उपलब्ध कराया गया था। क्लब की अध्यक्ष रेनू अग्रवाल और सचिव डा. अंजना सक्सेना ने उपचार जारी रहने तक पुष्टाहार और भावनात्मक सहयोग उपलब्ध कराने का वायदा किया है।
पुष्टाहार वितरण के अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने क्षय रोगियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि क्षय रोगियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है और ऐसे में उन्हें दूसरे संक्रमण लगने की आशंका ज्यादा रहती है। बेहतर खानपान के लिए ही विभाग की ओर से निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत उनके बैंक खाते में हर माह पांच सौ रुपए भेजे जाते हैं। प्रयास करें कि किसी से मिलें तो मॉस्क लगाकर मिलें। मॉस्क न होने की स्थिति में सुरक्षित फासले पर रहने का प्रयास करें। इससे उनके अपने संक्रमण की जद में आने से बचे रहेंगे, और संक्रमण की चेन तोड़ने में भी मदद मिलेगी।
जिला पीपीएम कोर्डिनेटर सुशील चौधरी ने क्षय रोगियों से अपील की है कि वह अपने परिजनों और निजी संबंधियों को टीबी की जांच कराने के लिए प्रेरित करें। दरअसल फेफड़ों की टीबी मुंह और नाक से निकलने वाले ड्रॉपलेट्स के जरिए फैलती है। ऐसे में संपर्क में रहने वालों को संक्रमण का खतरा हो जाता है। कार्यक्रम के दौरान सीएसची प्रभारी डा. दिनेश भारती, जिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा, एसीएस गजेंद्र पाल सिंह, एसटीएलएस रामसेवक और लैब टेक्नीशियन महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment