वीएचएनडी पर भी उपलब्ध कराई गईं परिवार नियोजन संबंधी सेवाएं
बुधवार को उप-केंद्रों के अलावा आउटरीच में भी किया गया वीएचएनडी का आयोजन
जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के मद्देनजर एएनएम के साथ सीएचओ की भी लगी ड्यूटी
हापुड़, 13 जुलाई, 2022। जनपद समेत पूरे सूबे में विश्व जनसंख्या दिवस (11 जुलाई) के मौके पर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा शुरू हुआ, यह पखवाड़ा 31 जुलाई तक चलेगा। पखवाड़ा के अंतर्गत दंपति संपर्क अभियान के दौरान पंजीकृत दंपति परिवार नियोजन संबंधी सेवाएं ले रहे हैं, वहीं परिवार नियोजन को लेकर काउंसलिंग भी की जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील त्यागी ने बताया बुधवार को पूरे जनपद में ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस (वीएचएनडी) के अवसर पर भी परिवार नियोजन संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।
सीएमओ डा. त्यागी ने बताया जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के मद्देनजर वीएचएनडी पर एएनएम के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) की भी डयूटी लगाई गई थी, ताकि वीएचएनडी पर नियमित टीकाकरण के लिए पहुंचने वाले परिवारों की परिवार नियोजन को लेकर भी काउंसलिंग की जा सके। परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. प्रवीण शर्मा ने बताया - उप स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही आउटरीच यानि गांव- गांव में वीएचएनडी आयोजित किए गए, ताकि जन समुदाय तक परिवार नियोजन का संदेश जा सके और इच्छुक दंपति परिवार नियोजन सेवाओं का निशुल्क लाभ उठा सकें।
जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया वीएचएनडी के दौरान त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन “अंतरा” लगाए गए और कंडोम व गर्भ निरोधक गोलियों का भी वितरण किया गया। इसके अलावा सीएचओ की ओर से काउंसलिंग की गई और बॉस्केट ऑफ च्वाइस का प्रदर्शन भी किया गया। काउंसलिंग के दौरान बताया गया कि शादी के बाद पहला बच्चा दो साल बाद और दूसरा बच्चा उसके तीन साल बाद, मां और बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।
------------
नवादा और अयादनगर में मिलीं यह सुविधाएं
एएनएम गुलशन ने सिंभावली ब्लॉक के नवादा गांव में आयोजित वीएचएनडी में जहां नियमित टीकाकरण कराया वहीं परिवार नियोजन संबंधी सेवाएं भी उपलब्ध कराईं। गुलशन ने बताया वीएचएनडी पर आने वाले ग्रामीणों को जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा की जानकारी देते हुए उपलब्ध सेवाओं के बारे में बताया। उन्हें बताया गया परिवार नियोजन क्यों जरूरी है और इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सभी साधन निशुल्क उपलब्ध कराता है। हापुड़ ब्लॉक के अयादनगर में एएनएम पूनम ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर नियमित टीकाकरण और परिवार नियोजन संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराईं।
-----
गीतों और नाटक के जरिए परिवार नियोजन की जरूरत बताई
धौलाना ब्लॉक के अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर करनपुर जट पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ज्योति ने महिलाओं की परिवार नियोजन को लेकर काउंसलिंग की। इस दौरान ज्योति ने महिलाओं को लैपटॉप पर गीतों और नाटक के जरिए परिवार नियोजन के लाभ बताने का प्रयास किया। महिलाओं को बताया गया कि कैसे परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों की मदद से अपनी सामर्थ्य और जरूरत के मुताबिक अपने परिवार को प्लान कर सकती हैं। बॉस्केट ऑफ च्वाइस के जरिए परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों से रूबरू भी कराया।
No comments:
Post a Comment