गैंगस्टर के तहत धन उगाही के आरोपी दो करोड़ की संपत्ति कुर्क

बाराबंकी। थाना हैदरगढ़ क्षेत्र के नरौली गॉव निवासी एक गैंगलीडर और दूसरा उसके गैंग का सदस्य की पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए दोनो की कुल एक करोड़ 94 लाख 75 हजार रूपये की संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की है। दोनो आरोपियों पर अवैध धन उगाही व रंगदारी करके अकूत संपत्ति अर्जित की गयी थी।


थाना हैदरगढ़ में दर्ज मुकदमे में गैंगस्टर एक्ट के अपराधी एवं गैंग लीडर अंशू मिश्रा उर्फ़ आदर्श पुत्र हरिशंकर मिश्रा निवासी ग्राम नरौली थाना क्षेत्र हैदरगढ़ व उसके गैंग का सदस्य सगा विक्की उर्फ़ प्रशांत मिश्रा का क्षेत्र में काफ़ी दबदबा था। इस तरह दोनों भाई अवैध धन उगाही के लिये लोगो से मारपीट वा गाली गलौज का हथकंडा अपना रंगदारी करते रहे है। इससे इनके द्वारा अवैध रूप से बड़ी मात्रा में अवैध संपत्ति अर्जित कर रखी थी। दोनों के आपराधिक इतिहास पर नजर डाले तो आदर्श पर हैदरगढ़ थाने पर गंभीर धाराओ में दर्ज मुकदमो की संख्या कुल 22 तो उसके भाई प्रशांत पर इसी प्रकार से नौ मुकदमे दर्ज हो चुके है। गैंग लीडर आदर्श की 35 लाख 67 हजार गैंग से सदस्य उसके भाई उर्फ़ विक्की की एक करोड़ 59 लाख आठ हजार रूपये क़ीमत की संपत्ति कुर्क की गयी। दोनों की कुर्क की गयी संपत्ति की कुल कीमत एक करोड़ 94 लाख 75 हजार रूपये आँकी गयी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts