केएल के छात्रों ने लहराया परचम

 मेरठ । सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा के शुक्रवार को घोषित किए गए परिणामों ने केएल के छात्रों ने परचम लहराते हुए स्कूल का नाम रोशन  करते हुए अपनी श्रेष्ठता साबित की।
 बोर्ड परीक्षा में कुल 471 छात्रों परीक्षा में शामिल हुए 200 छात्रों ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। आयुष फौजदार ने 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। अनुश्रुति व पन्ना त्यागी ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। अभिनव बनर्जी, आराध्या शर्मा, रिया सिंह , आदित्य चौरसिया ने संयुक्त रूप से 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वत्सल शिखवार ने 98.4 प्रतिशत अंक व अंश वर्मा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।


 कक्षा 12 में स्कूल का रिजल्ट 100 प्रतिशत प्राप्त कर प्रतिभाशाली छात्रों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्कूल का नाम रोशन किया। बोर्ड परीक्षा में 380 छात्र -छात्राएं सम्मिलित हुए जिसमें से 200 छात्र विज्ञान वर्ग में 114 छात्र वाणिज्य वर्ग व 66 छात्र मानविकी वर्ग थे। 116 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
 स्कूल की मानविकी वर्ग में 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त स्कूल टॉप ही नहीं वरन देश के पांच टॉप छात्रों में अपनी गिनती करायी।पृथ्वीराज गुप्ता ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा अवनी सिंह,जोहा नसीर ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त तीसरा स्थान प्राप्त किया। विज्ञान वर्ग में पर्व सिंहल ने 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम , स्पर्श रस्तोगी ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा व्योमेश गोयल ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा  वाणिज्य वर्ग में दिव्य बंसल ने प्रथम काव्या उज्जवल ने दूसरा, गुनगुन टेकवानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर व निदेशक मनमीत खुराना ने छात्रों को बधाई दी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts