बिजली के करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत,

 - मृतक के परिजनों में मातम का माहौल है

सरधना (मेरठ) निर्माणधीन मकान की छत पर पन्नी फैला रहा मकान मालिक घर के ऊपर से गुजर रही 11 की विद्युत लाइन की चपेट में आ गया । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । परिवार व मोहल्ले के लोग घायल रईस को  उठाकर उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने घायल रईस को मृतक घोषित कर दिया । रईस की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया । सूचना पर मोहल्ले के सैकड़ों लोग सरकारी अस्पताल पहुंचे और विद्युत विभाग के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि वह कई बार विद्युत विभाग को इसकी शिकायत कर चुके हैं और घरों के ऊपर से गुजर रही 11 हजार की विद्युत लाइन को हटाए जाने की मांग कर चुके हैं । मोहल्ले के लोगों का कहना है कि यदि उनकी सुनवाई विद्युत विभाग ने की होती तो आज यह हादसा ना होता । जानकारी के अनुसार सरधना के मोहल्ला कमरा नवाबान निवासी इकबाल नल वाले ने अपनी पुत्री नसरीन का विवाह 25 साल पहले रईस पुत्र जाफर निवासी लोनी के साथ किया था। विवाह के कुछ दिनों बाद रईस अपनी ससुराल में सरधना के मोहल्ला कमरा नवाबान में आकर रहने लगा था। बताया गया कि रईस तभी से किराए के मकान में रह कर  पड़ोसी की कार चला कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था।  कुछ माह पहले ही उसने छोटा सा प्लॉट लेकर मकान बनाया था। मकान की छत कच्ची होने के कारण बरसात के मौसम को देखते हुए वह छत पर पिन्नी डाल रहा था । छत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार की विद्युत लाइन ने रईस को अपनी चपेट में ले लिया। करंट लगने से रईस गंभीर रूप से घायल हो गया । रईस की पत्नी नसरीन की चीख- पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग उधर दौड़े और घायल रईस को उठाकर सरकारी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। रईस की मौत से उसके परिजनों में मातम का माहौल है । रईस की आयु लगभग 45 वर्ष बताई गई है । रईस अपने पीछे तीन बेटियां समरीन निशा अलीशा और एक बेटा समीर छोड़ गया है। रईस की मौत से रो-रोकर पूरे परिवार का बुरा हाल है। मोहल्ले के लोगों ने रईस के परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है । समाजसेवी आग़ा ऐनुद्दीन शाह, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम, चेयरपर्सन पुत्र शाहवेज अंसारी मृतक रईस के परिजनों से मिले और उनके दुख में शामिल हुए।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts