के के पब्लिक स्कूल में चिकित्सकों ने की 700 बच्चों के दांतों की जांच 

सरधना (मेरठ) सुभारती डेंटल कॉलिज के सौजन्य से नगर में लश्कर गंज स्थित के के पब्लिक स्कूल, में दांतों  के लिए चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के लगभग 700  छात्र- छात्राओं के दाँतों का परीक्षण किया गया। जिसमे सुभारती डेंटल कॉलिज से आये डा० मोहनिश   डा० यशिका अग्रवाल, डा. नेहा सिंह, डॉ कोमल शाह, डा० वर्णित जैन, डा. अनुशिखा जैन, डा० अस्मित अग्रवाल आदि ने स्कूल के छात्र- छात्राओं का डेन्टल चैकअप किया, साथ ही सभी को दाँतों पर सुबह और रात को सोने से पहले पेस्ट जरूर करने की सलाह दी उन्होंने बताया कि खाना खाने के बाद कुल्ला करना जरूरी होता है ताकि जो दांतों में फंसा हुआ खाना है वह बाहर आ जाए। सभी बच्चों ने बडे उत्साह से अपने-2 दाँतों का परीक्षण कराया । स्कूल मैनेजर एडवोकेट सुशील कुमार, सचिव संजीव कुमार  व प्रधानाचार्य उत्तम सिंह  ने स्कूल के बच्चों से डाक्टर्स द्वारा दिये गये परामर्थ को अपने जीवन में धारण करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल में आई चिकित्सकों की टीम का आभार व्यक्त करते हुए-सभी को स्कूल की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट किये । बताया गया कि जिन छात्र-छात्राओं का चेकअप नहीं हो पाया है अगली बार कैंप लगाकर उनकी भी जांच कर उपचार बताया जाएगा । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts