द यूनियन और आईक्यूवीआईए की टीम ने जिला क्षय रोग केंद्र का दौरा किया

टीम ने डीआरटीबी सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया

गाजियाबाद, 29 जुलाई, 2022। क्षय रोग के खिलाफ वैश्विक स्तर पर लड़ाई लड़ने वाले संगठन “द यूनियन” और आईक्यूवीआईए की टीम ने शुक्रवार को जिला क्षय रोग केंद्र स्थित डीआरटीबी सेंटर का दौरा किया। इस दौरान संयुक्त टीबी डिवीजन के कंसलटेंट टीम में शामिल डब्ल्यूएचओ के कंसलटेंट डा. उमर अखिल और स्टेट कंसलटेंट डा. दिनेश भी मौजूद रहे। जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. डीएम सक्सेना ने बताया गाजियाबाद का डीआरटीबी सेंटर नोडल डीआरटीबी सेंटर हैं, यहां गाजियाबाद के अलावा नोएडा, बुलंदशहर और हापुड़ जनपद के मल्टी ड्रग रेसिस्ट (एमडीआर) टीबी के मरीजों को भी उपचार दिया जाता है। सेंटर के दौरे पर पहुंची टीम का उद्देश्य उ
पलब्ध सेवाओं की समीक्षा करते हुए और बेहतर सुविधाओं की संभावना तलाशना था।

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया सेंटर में आधा दर्जन मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया डीआरटीबी सेंटर में टीबी के उन मरीजों को उपचार के लिए भर्ती किया जाता है जो बीच में दवा छोड़ देने के कारण एमडीआर टीबी के शिकार हो जाते हैं। इन्हें बीडाकुलीन नाम की दवा दी जाती है जिसे सतत सुपरविजन की जरूरत होती है। भारत सरकार के निर्देश पर जिला क्षय रोग केंद्र पहुंची टीम ने यह जानने का प्रयास किया कि इंफ्रास्ट्रक्चर और गुणवत्ता के लिहाज से सेंटर पर और क्या करने की जरूरत है। टीम में “द यूनियन” की प्रतिनिधि दीपिका और शाहनवाज के अलावा आईक्यूवीआईए की ओर से डा. नीरज अरोड़ा और इति कौशिक शामिल रहीं। इस मौके पर क्षय रोग विभाग से जिला क्षय रोग अधिकारी डा. डीएम सक्सेना के अलावा डा. अनिल यादव और राघवेंद्र व संजय यादव आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts