सावन के पहले सोमवार को छह लाख श्रद्धालु करेंगे दर्शन पूजन


जून में रोजाना एक लाख लोगों ने दर्शन किया

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिन पहले वाराणसी आए थे तो उन्होंने डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के मंच से कहा था कि अब सावन दरवाजे दिखा रहा है पास आ गया है। सावन दरवाजे खटखटाने लगा है अब बहुत दूर नहीं है। देश और दुनिया से बाबा के भक्त भारी संख्या में काशी आने वाले हैं। विश्वनाथ धाम परियोजना पूरी होने के बाद ये पहला सावन उत्सव होगा।

कुछ ऐसा ही उत्साह 14 जुलाई से शुरू हो रहे सावन को लेकर वाराणसी के पुलिस-प्रशासनिक अमले और विश्वनाथ मंदिर प्रशासन में भी है। इसके मद्देनजर तैयारियां भी जोर-शोर से की जा रही हैं। मंदिर प्रशासन का अनुमान है कि इस बार सावन के प्रत्येक सोमवार को बाबा विश्वनाथ के धाम में पिछली बार से तीन गुना ज्यादा यानी छह लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए आएंगे। अन्य दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या ढाई से तीन लाख रहने की संभावना जताई गई है। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा के अनुसार जून महीने में रोजाना औसतन एक लाख श्रद्धालुओ ने मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इसमें भी शनिवार, रविवार और सोमवार को श्रद्धालुओं की संख्या सवा लाख से डेढ़ लाख तक रही। जुलाई के शुरुआती दिनों में रोजाना दर्शन करने वालों की संख्या लगभग सवा लाख तक पहुंच गई है। गौरतलब है कि 13 दिसंबर 2021 को विश्वनाथ धाम का लोकार्पण हुआ था। उसके बाद यह पहला सावन है जब श्रद्धालु संकरी गलियों की बजाय विशालकाय दरवाजों से चौड़े रास्ते तय करते हुए बाबा दरबार तक पहुंचेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts