अग्निवीर नहीं, अभिमन्यु बना रही केंद्र सरकार: जयंत चौधरी 

 

मुजफ्फरनगर। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी  ने कहा कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना पूरी तरह से युवा विरोधी है। इस योजना से अग्निवीर नहीं, बल्कि अभिमन्यु बनाए जा रहे हैं, जो चक्रव्यूह में फंस जाएंगे। सरकार को इस योजना को वापस लेना ही पड़ेगा।

शाहपुर में पैंठ मैदान में रालोद ने युवा पंचायत का आयोजन किया। युवा पंचायत में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी  ने कहा कि अग्निपथ योजना कोई चुनाव या वोट का मसला नहीं है, बल्कि यह देश के युवाओं के भविष्य का मामला है। देश के युवाओं के साथ गलत हो रहा है। हमारी फौज के साथ खिलवाड़ कर वे अपनी फौज को काम पर लगा रहे हैं। अग्निवीर योजना पूरी तरह से युवा विरोधी है। जबकि आरएसएस कार्यकर्ता इस योजना को ठीक बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीन साल की ट्रेनिंग के बाद फौजी तैयार होता है, जबकि अग्निपथ योजना में छह माह की ट्रªेनिंग करा रहे हैं। छह महीने की ट्रेनिंग में अग्निवीर नहीं, बल्कि अभिमन्यु बनेेंगे, जो चक्रव्यूह में फंस जाएगा।

जयंत चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी अगर आप जिद्दी है तो मुजफ्फरनगर के लोग आपसे ज्यादा जिद्दी है। देश के सभी हिस्सों में अग्निपथ योजना को लेकर लोग गुस्से में है। हम तब तक संघर्ष करेंगे, जब तक ये योजना वापस नहीं हो जाएगी या भाजपा सरकार बदल नहीं जाएगी। इस अवसर पर रालोद विधायक राजपाल बालियान, चंदन चौहान, अनिल कुमार, प्रसन्न चौधरी, संगीता दोहरे, प्रतिभा सिंह, पूर्व विधायक राव अब्दुल वारिस, मनीषा अहलावत, शादाब अली, राजपाल सैनी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts