दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बने गौतम अडानी
नई दिल्ली। दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की सूची में भारतीय उद्योगपतियों का दबदबा अब भी कायम है। अभी तक दुनिया के पांचवे सबसे अमीर और एशिया के सबसे रईस इंसान गौतम अडानी का कद बढ़ गया है और अब वह Top-10 की लिस्ट में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं।
Forbes की रियल टाइम सूची के मुताबिक, गौतम अडानी 112.6 अरब डॉलर की नेट वर्थ के साथ Top-10 अरबपतियों की सूचि में एक पायदान आगे बढ़ते हुए चौथे नंबर पर आ गए हैं। जबकि, लंबे समय से इस पायदान पर मौजूद माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स थे, लेकिन अब वो इस पायदान से खिसककर पांचवें पायदान पर आ गए हैं। गेट्स की नेट वर्थ कम होकर अब 103 अरब डॉलर हो गई है।
किस नंबर पर हैं अंबानी
Top-10 अरबपतियों में शामिल दूसरे सबसे अमीर भारतीय उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं। वे इस लिस्ट में 10वें नंबर पर बने हुए हैं, उनकी नेटवर्थ 87.1 अरब डॉलर है. फिलहाल, गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की संपत्ति का फासला बहुत ज्यादा बढ़ गया है।
No comments:
Post a Comment