कोरोना संक्रमण में लगातार इजाफा

बीते 24 घंटे में 20 हजार से ज्यादा नए संक्रमित
नई दिल्ली (एजेंसी)।
देश में 20,409 नए कोविड सामने आए हैं। हालांकि, सक्रिय केस में 2,335 की कमी आई है और ये घटकर 1,43,988 रह गए हैं। बीते 24 घंटों में 32 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह 8 बजे अपडेट आंकड़ों के अनुसार देश में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4,39,79,730 हो गई है। वहीं, कुल कुल मौतों का आंकड़ा 5,26,258 हो गया है।
बंगाल में सात और कर्नाटक व महाराष्ट्र में तीन तीन मौतें
बीते 24 घंटों में हुई 32 मौतों में सर्वाधिक सात पश्चिम बंगाल में, कर्नाटक और महाराष्ट्र के तीन-तीन, छत्तीसगढ़, पंजाब और उत्तराखंड के दो-दो तथा चंडीगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, केरल, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड, ओडिशा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में एक-एक मौत शामिल है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सक्रिय केस कुल संक्रमितों के 0.33 फीसदी हैं। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की दर 98.48 प्रतिशत दर्ज की गई थी। दैनिक संक्रमण दर 5.12 फीसदी और साप्ताहिक दर 4.82 फीसदी दर्ज हुई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts