ड्रग्स माफिया तस्लीम की दो करोड़ की संपत्ति कुर्क


मेरठ। एक बार फिर पुलिस ने ड्रग माफिया तस्लीम पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लिसाड़ीगेट क्षेत्र में दो करोड़ रुपए कीमत की संपत्ति कुर्क कर ली है। इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। बता दें कि पहले भी पुलिस ने डेढ़ करोड का आलीशान बंगला भी पुलिस कुर्क कर चुकी है। पुलिस अब तक चार करोड की संपत्ति को कुर्क कर चुकी है।  

पुलिस पहले भी तस्लीम की करोड़ों की संपत्ति पर सील लगा चुकी है। पुलिस ने बताया कि तस्लीम के पीछें उसकी पत्नी और बेटा उसके ड्रग्स के गोरखधंधे को चला रहे हैं। और सभी वांटेड आरोपी हैंं। विदेश में भी तस्लीम के कनेक्शनों को पुलिस के द्वारा खंगाला जा रहा है। ड्रग माफिया तस्लीम पर 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। तस्लीम पिछले आठ महीने से जेल में बंद है। पुलिस तस्लीम के अन्य ठिकानों और इस तरह की प्रॉपर्टी को भी ट्रेस कर उनपर कार्रवाई कर रही है।

आरोप है कि ड्रग्स बेचकर तस्लीम ने करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित की है। इन्हीं रुपयों से लिसाड़ी गेट क्षेत्र में आलीशान कोठी और तीन दुकानें भी बनाई थी। लालकुर्ती थाना पुलिस ने तस्लीम पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के लिए मुकदमा दर्ज किया था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts