ईद उल अजहा व कावड़ यात्रा को लेकर अधिकारीयों ने की गणमान्य लोगो के साथ बैठक 


जुमे की नमाज को लेकर भी पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट 


एसपी देहात केशव कुमार ने सरधना थाने में बैठ कर दिन भर रखी नजर 


जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर अधिकारीयों ने ली राहत की साँस 


सरधना (मेरठ) नगर व क्षेत्र में जुमे की नमाज सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना रहा। जुमे की नमाज होने तक पुलिस फोर्स सड़कों पर मुस्तैद नजर आया। जिसको लेकर सरधना थाने पर एसपी देहात केशव कुमार अपना डेरा जमाए रहे और बराबर क्षेत्र की जानकारी लेते रहे। नमाज सकुशल संपन्न होने पर पुलिस प्रशासन के अधिकारीयों ने राहत की साँस ली। 


नगर में जुमे की नमाज सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन चौकन्ना रहा जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारीयों ने पहले से अपनी तैयारी करली थी। दिन निकलने के साथ ही थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा ने थाने में स्टाफ की बैठक कर सभी को उनकी जिम्मेदारी सौंपी। इसके अलावा एसपी देहात केशव कुमार भी सरधना पहुंचे उन्होंने दोपहर तक थाने में बैठकर बराबर क्षेत्र में नज़र बना कर रखी। उपजिलाधिकारी अमित कुमार गुप्ता सीओ सरधना आरपी शाही भी लगातार नगर भ्रमण करते रहे। जुमे की नमाज होने तक पुलिस फोर्स सड़कों पर घूमता रहा।  आगामी 10 जुलाई को ईद उल अजहा तथा 14 तारीख से शुरू होने वाले कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूर्ण रूप से चौकन्ना दिखाई दे रहा है। जिस को लेकर उक्त अधिकारीयों के अलावा तहसीलदार हामिद अंसारी,अधिशासी अधिकारी श्रीमती शशि प्रभा चौधरी ने शाम के समय नगर व क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ तहसील सभागार में शांति समिति की बैठक की जिसमे क्षेत्र के गणमान्य लोगों के सुझाव लेते हुए उनपर विचार किया गया। अधिकारीयों ने त्यौहारों को भाई चारे के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में किसी भी शरारती तत्व को बख्शा नहीं जायेगा। इस अवसर पर नगर पालिका लिपिक विपिन शर्मा,मनोज कुमार, पूर्व चेयरमैन निज़ाम अंसारी पूर्व चेयरमेन असद गालिब सूर्य देव त्यागी ठाकुर प्रीतीश कुमार सिंह,आगा ऐनुद्दीन शाह,समर कुरैशी शाहवेज अंसारी भाजपा नगर अध्यक्ष राजीव जैन सरधना व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज जैन नीरज जैन दीपक अरोरा महिपाल बाल्मीकि  एडवोकेट रविंद्र कुमार मंजूर मलिक  पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी महामंत्री ललित गुप्ता रेहान मलिक चांद मोहम्मद अनिल गुप्ता मौलाना आसिफ इमरान ठाकुर सभासद रहीसुद्दीन उर्फ़ मुन्ना कुरैशी विनोद सोम फरमान अंसारी, सैयद मुमताज अली,डॉ.एम.एन खान, शहर काजी मुफ्ती साकिर, ईद गाह कमेटी अध्यक्ष मशहूर खान, जनरल सेक्रेटरी वकार खान, उपाध्यक्ष सिराजुद्दीन मलिक, मोबीन अंसारी, मतलूब खान, काजी अताउर रहमान, यरपर्सन पुत्र शाहवेज अंसारी, मुख्तार खान,हाफ़िज़ सुजाउद्दीन अंसारी मुफ़्ती अब्दुल समद कारी यासीन,मौलाना मुरसलीन हाफ़िज़ नूर मोहम्मद कारी कामिल अरशद अब्बासी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts