तीन माह के बच्चे के ऊपर गिरा छत का पंखा
सरधना (मेरठ) कमरे में चारपाई पर सो रहे 3 माह के बच्चे पर छत का पंखा टूट कर गिर गया । जिससे बच्चा घायल हो गया घायल मासूम को सरधना में निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार सरधना क्षेत्र के गांव कालंद निवासी रोहित पुत्र श्री निवास का तीन महीने का बच्चा चारपाई पर सो रहा था और बच्चे की मां सविता घर में ही काम कर रही थी। इसी बीच छत में लगे पंखे का चलते चलते अचानक बोल्ट निकल गया और पंखा बच्चे के ऊपर गिर गया। पंखे के गिरने की आवाज व बच्चे की चीख सुनकर बच्चे के माता-पिता अंदर की ओर दौड़े तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए । आनन-फानन में परिजन घायल बच्चे को लेकर सरधना में बालरोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश सोम के क्लीनिक पर पहुंचे जहां चिकित्सक ने बच्चे को प्राथमिक उपचार दिया। समय पर उपचार मिलते ही बच्चे की हालत में सुधार हो गया। डॉ महेश सोम ने बताया कि बच्चे को मामूली चोटें आई है और वह खतरे से बाहर है। चिकित्सक द्धारा संतोष जनक बात कही गयी तो बच्चे के माता पिता ने राहत की सांस ली।
No comments:
Post a Comment