शत प्रतिशत रहा आईआईएमटी एकेडमी का रिजल्ट

मेरठ। गंगानगर स्थित आई आई एम टी एकेडमी में कक्षा दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री योगेश मोहनजी गुप्ता जी ने सभी छात्र-छात्राओं के  उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रति कुलाधिपति डा0 मयंक अग्रवाल और श्रीमती पियांशु अग्रवाल जी ने सभी छात्र-छात्राओं को परिश्रम ही सफलता की कुंजी है के विषय में बताया। एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा  ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें जीवन में सफल होने का प्रेरक मार्ग बताया।



12वीं कक्षा के टॉपर्स

1-अनमोल अग्रवाल-कक्षा 12- 98-4ः

2- चंद्रा आदित्य- कक्षा 12- 96-6ः

3- अनमोल कुमार- कक्षा 12-  96-20ः

4-अजहान नाजिम- कक्षा 12- 95-8ः

5- शिवांश गर्ग- कक्षा 12- 95-8ः

10वीं कक्षा के टॉपर्स

1- आस्था कौशिक - कक्षा 10- 98-4ः

2- कृतिका यादव - कक्षा 10- 96-4ः

3- लविश यादव - कक्षा 10- 96ः

4- पलक - कक्षा 10- 95-8ः

5- कृष - कक्षा 10- 95ः

6- मयंक - कक्षा 10- 95ः

No comments:

Post a Comment

Popular Posts