पंचायत से जिला स्तर तक जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर वृक्षारोपण महाअभियान को सकुशल संपन्न कराया जाए :-डीएम 

जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण महाअभियान के संबंध में समस्त विभागीय नोड़ल अधिकारियो के साथ की बैठक


मेरठ .आज जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा जनपद में 05 जुलाई को आयोजित होने वाले  वृक्षारोपण  महाअभियान के संबंध में समस्त विभागीय नोड़ल अधिकारियो के साथ बैठक आयोजित कर की गयी तैयारियों के संबंध में समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि कल तक समस्त पौधारोपण स्थलों पर पौधे पहुंचाया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि  वृक्षारोपण अभियान हेतु अपर जिलाधिकारी नगरए अपर जिलाधिकारी प्रशासन,अपर जिलाधिकारी वित्त को अभियान का नोडल नामित करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

निर्देशित किया गया कि बचत भवन में कंट्रोल रूम की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए समस्त विभागों के समन्वयक कर्मचारी,अधिकारी को बैठाया जाना सुनिश्चित किया जाये। वृक्षारोपण अभियान की प्रति घंटे की प्रगति रिपोर्ट कंट्रोल रूम द्वारा ली जायेगी। निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके विभाग के समस्त कर्मचारी, अधिकारी वृक्षारोपण महाअभियान वाले दिवस पर वृक्षारोपण में अपनी सहभागिता करेंगे तथा सभी के द्वारा वृक्षारोपण किया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि वृक्षारोपण की शत.प्रतिशत जियो टैगिंग एवं वृक्षारोपण स्थल की फोटोग्राफ दी गयी वेबसाईट पर अपलोड करना सुनिश्चित करे।

निर्देशित किया गया कि पंचायत से लेकर जिला स्तर तक जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर वृक्षारोपण महाअभियान को सकुशल संपन्न कराया जाना सुनिश्चित करें। निर्देशित किया गया कि योजनाओं के अंतर्गत समस्त लाभार्थी एनसीसी, स्काउट गाइड, रोटरी क्लब इत्यादि की सहभागिता हेतु समस्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। अपर जिलाधिकारी प्रशासन व वित्त को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के अंतर्गत कार्यरत समस्त एनजीओ एवं अन्य समाजसेवी संस्थाओ से वृक्षारोपण अभियान में सहभागिता हेतु संपर्क कर कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण महाअभियान का विभिन्न जन प्रचार माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। 

इस अवसर पर सीडीओ शशांक चैाधरी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, डीएफओ राजेश कुमार सहित जनपद के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts