सरधना में चारों और हुए जलभराव व सड़कों पर फैली कीचड़ बनी लोगों के लिए मुसीबत 

सरधना (मेरठ) गुरुवार की सुबह अचानक मौसम का मिज़ाज़ बदला और तेज बरसात शुरू हो गई। लगभग आधा घंटा पड़ी बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने का काम किया। लोगों को जहां गर्मी से थोड़ी राहत मिली वहीं नगर में विभिन्न स्थानों पर हुए जल भराव ने लोगों के सामने मुसीबत भी खड़ी की। नगर की सड़कें जलमग्न होने के साथ सड़कों पर भरा पानी लोगों के घरों व दुकानों में भी घुस गया। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं सड़कों पर फैली कीचड़ के चलते लोगों को भारी मशक्कत झेलनी पड़ी ।

गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे अचानक मौसम का मिजाज़ बदला देखते ही देखते तेज बारिश शुरू हो गई। जो लगभग आधा घंटे तक मूसलाधार के रूप में हुई। बारिस ने नगर को जलमग्न कर दिया। बारिश ने मौसम को खुशगंवार बनाने का काम किया । बारिश रुकने के बाद लोगों को काफी देर तक नगर में चारों और हुए जलभराव व कीचड़ का सामना करना पड़ा। मोहल्ला बेलदारान,कबाड़ी बाजार गंज बाजार लश्कर गंज गुजरान गेट राम लीला रोड किला खेवान कस्साबान गुज़रान गेट शहीद द्धार आज़ाद नगर आदि में तो पानी लोगों की दुकानों व घरों में अन्दर तक घुस गया । नगर के अलावा बाहरी इलाकों में भी जलभराव हुआ। मोहल्ला इस्लामाबाद ईदगाह नई बस्ती जगमोहन नगर आदि मैं भी जलभराव और कीचड़ का कब्ज़ा रहा। बारिश रुकने के बाद जब सूरज निकला तो उमस भरी गर्मी ने लोगों को फिर सताया। हालांकि दिन में कई बार बदल सूरज को ढकते नजर आए। और कई बार बारिश हुई यह सिलसिला शाम तक चला शाम के समय मौसम गर्मी से निजात दिलाता दिखा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts