28 जुलाई को कोतवाल धनसिंह गुर्जर पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय केवृक्षों की नीलामी


मेरठ ।धनसिंह कोतवाल गुर्जर पुलिस प्रशिक्षण  विद्यालय में आवासीय भवनों के निर्माण के निर्माण होने के कारण ६०० पेडों को वन विभाग की अनुमति लेकरकाटा गया था। जिनकी आगामी 28 जुलाई को निलामी की जाएगी।

 पुलिस उपमहानिरीक्षक कोतवाल धनसिंह गुर्जर पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मेरठ संजय कुमार ने बताया कि कोतवाल धनसिंह गुर्जर, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, मेरठ के आवासीय भवनों के निर्माण कार्य हेतु विभिन्न प्रजाति सागौन के 600 वृक्षों का वन क्षेत्राधिकारी मेरठ द्वारा मूल्यांकित की गयी सूची को प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, मेरठ द्वारा अपने पत्र के माध्यम से प्रतिहस्ताक्षरित कर उपलब्ध कराया गया है। उन्होने बताया कि नीलामी वृक्ष पीपल, नीम, बकायन, शहतूत केसियासमिय, सिरस, जामुन, अर्जुन, शीशम, अमलतास, बबूल, कंजी लोहकाट, बेर, शागौन जामुन, बेलपत्र, पापड़ी, बरगद, गोल्डमोहर, बालमखीरा, कनकचम्पा अलास्टोनिया, नीबू,अमरूद ऑवला, कनेर फार्मिस आदि है।
इच्छुक ठेकेदार नीलामी में भाग ले सकते है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts