अमेजन प्राइम डे 2022 का हुआ सफल समापन


मेरठ :  भारत में प्राइम डे 2022 का इस वीकएंड (23 और 24 जुलाई) पर सफल समापन हुआ जिसमें भारत भर के मेंबर्स ने दो दिन के सेलीब्रेशन में बेस्ट डील्स सेविंग्स नए लॉन्च ब्लॉकबस्टर एंटरटेनमेंट और आनंद की खोज की भारत के 95 प्रतिशत पिन कोड के प्राइम मेंबर्स ने इस साल के प्राइम डे के दौरान खरीदारी की और 32,000 से अधिक सेलर्स ने अपना अब तक का सबसे बड़ा सेल्स डे देखा | 3800 से अधिक भारतीय शहरों और कस्बों के साथ 230 से अधिक देशों और क्षेत्रों के प्राइम मेंबर्स ने प्राइम वीडियो पर भारत के प्राइम डे रिलीज़ को देखा ।
अक्षय साही डायरेक्टर प्राइम एंड डिलीवरी एक्सपीरियंस अमेजन इंडिया ने इवेंट की सफलता पर कहा प्राइम डे हमारे प्राइम मेंबर्स छोटे और मझोले बिजनस का सेलीब्रेशन है और हम उनकी भागीदारी से अभिभूत हैं हमारे पास हजारों डील्सं थी ब्रांड पार्टनर्स और सेलर्स के 500$ नए प्रोडक्ट और एक्साइटिंग ब्लॉकबस्टर एंटरटेनमेंट लॉन्च हुए जो हमारे कस्टमर्स को खूब पसंद आए न्यू  प्राइम मेंबर साइन-अप में भारी वृद्धि विशेष रूप से भारत के छोटे शहरों और कस्बों से हमारे मेंबर्स को हर दिन बेजोड़ वैल्यू प्रदान करने के लिए अमेजन प्राइम की प्रतिबद्धता का एक मजबूत प्रमाण है।”
इस साल कस्टमर्स ने लीड अप और प्राइम डे के दौरान 11,738 पिनकोड में पिछले प्राइम डे के मुकाबले 50 प्रतिशत अधिक सेलर्स से खरीदारी की ऑर्डर प्राप्त करने वाले 70 प्रतिशत सेलर्स कोल्हापुर, सूरत, गाजियाबाद, रायपुर, कोयंबटूर, मैंगलोर, जालंधर और कटक जैसे टियर 2-3-4 शहरों से थे। इन सेलर्स में कारीगर, बुनकर, महिला उद्यमी, स्टार्ट-अप और ब्रांड, लोकल ऑफ़लाइन नेबरहुड के स्टोर शामिल हैं। 32,000 से अधिक सेलर्स ने अपना अब तक का सबसे बड़ा सेल्स डे देखा। लगभग 18 प्रतिशत अधिक सेलर्स की बिक्री 1 करोड़ रुपये से अधिक रही और लगभग 38प्रतिशत अधिक सेलर्स ने पिछले प्राइम डे के मुकाबले 1 लाख से अधिक की बिक्री की ।उंवद.पद पर सेल करने वाली लोकल नेबरहुड की दुकानों की बिक्री में 4 गुना से अधिक की वृद्धि देखी गई। कस्टमर्स ने पूरे उत्साह के साथ असली भारतीय हथकरघा और हस्तशिल्प के प्रोडक्ट खरीदने का ऑप्शन चुना और अमेजन कारीगर से कारीगरों, बुनकरों और कारीगरों के ब्रांडों ने बिक्री में 4.5 गुना की वृद्धि देखी। अमेजन सहेली के तहत महिला उद्यमियों ने अपनी बिक्री दोगुनी की।
2021 में अमेजन ने एक नया लीडरशिप प्रिंसिपल प्रस्तुत किया सफलता और पैमाना बड़ी जिम्मेदारी लाते हैं। इस प्रिंसिपल पर खरा उतरते हुए कंपनी ने देश भर में अधिक सस्टेनेबल ऑपरेशन्स बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। इस प्राइम डे पर अमेजन ने भारतीय सड़कों पर भारी संख्या में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवी) चलाए जिनकी संख्या  पिछले साल से 4.5 गुना अधिक है, इन व्हीकल्स ने 160,000 की दूरी तय करते हुए कस्टमरों तक हजारों पैकेज पहुंचाए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts