नलकूपों पर मीटर लगाने का किया जाएगा विरोधः टिकैत

दबथुवा गांव पहुंचे राकेश टिकैत का हुआ जोरदार स्वागत

सरधना। शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत दवथुवा गांव पहुंचे, यहां किसानों ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। राकेश टिकैत ने किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम किसानों के हक के लिए लड़ते रहेंगे। सरकार की गलत पॉलिसियों का हम विरोध करते रहेंगे। नलकूप पर मीटर नहीं लगने देंगे।

     शुक्रवार दोपहर को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गजेंद्र सिंह दबथुवा के आवास पहुंचे। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे और राकेश टिकैत का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सरकार का चुनावी घोषणा पत्र था कि किसानों को फ्री में बिजली दी जाएगी, लेकिन किसानों के नलकूप पर मीटर लगाने शुरू कर दिए हैं। सरकार ने किसानों को गुमराह किया है उनके साथ धोखा किया है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम तो किसानों की लड़ाई लड़ते हैं और लड़ते रहेंगे। उधर से गुजर रहे रालोद के सिवाल खास विधायक हाजी गुलाम मोहम्मद ने भी किसानों के नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की और उनका हाल जाना। राजकुमार करनावल, धीर सिंह नगला, एनएस कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष तरुण मलिक, प्रेस प्रवक्ता बबलू जिटोली, अशफाक प्रधान, भी विधायक हाजी गुलाम मोहम्मद से मिले और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सरकारें आती हैं और चली जाती हैं। हम सरकार की गलत पॉलिसियों का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि हमने भी किसानों के मुद्दे विधानसभा में उठाएं हैं, और भविष्य में भी किसानों के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। विरेन्द्र बहादुरपुर, जगबीर दबथुआ, सतबीर जगेठी, विनोद जाटोली, बबलू जिटोली गजेंद्र दबथुआ देशपाल हुडडा रविंदर दोराला, अनुराग, चौ मुनेश, हरेन्दर सिंह, शो सिंह, प्रधान बिनेश छुर, हरेन्द्र जानी, जगत सिंह, संजय दोराला, हर्ष चहल सतीश जगेठी, जवाहर जटोली, बीरपाल दबथुआ, सुरेन्द्र बहादुरपुर, मासटर ओमपाल सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts