ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने नोएडा में डीलर मीट का किया आयोजन 

नोएडा। ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड जोकि विविधीकृत 2.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सीके बिरला ग्रुप का हिस्सा है ने हाल ही में नोएडा में अपने पंखों के बिज़नेस के लिए डीलर मीट का आयोजन किया। इस बैठक में लगभग 200 डीलर्स और रिटेलर्स ने सक्रिय भाग लिया। कंपनी का इस डीलर मीट् को आयोजित करने का उद्देश्य डीलर्स और रिटेलर्स से अपने संबंध बेहतर बनाने, उनको अपने पंखों की रेंज और क्वालिटी और सर्विस क्षमता के बारे में बताने और साथ ही साथ पूरे राज्य में अपने वितरण नेटवर्क को और ज्यादा मज़बूत करना है। कंपनी ने पश्चिमी उप्र में डायरेक्ट-टू-डीलर डिस्ट्रीब्यूशन की शुरुआत की भी आधिकारिक घोषणा की।

इस मौके पर कंपनी के एमडी एवं सीईओ राकेश खन्ना और एक्सिक्यूटिव वाईस प्रेजिडेंट अतुल जैन उपस्थित थे। अपनी पंखों की रेंज के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि कंपनी के पास ग्राहकों के लिए हर प्रकार के पंखे हैं, जिनमें डिज़ाइनर पंखे, प्रीमियम पंखे और ऊर्जा कुशल पंखे शामिल हैं। बिजली की खपत कम करने वाले पंखों के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि इन पंखों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। कंपनी के पास बीएलडीसी टेक्नोलॉजी से युक्त पंखों के एक व्यापक रेंज है और यह पंखे 50 प्रतिशत तक बिजली बचाते हैं। कंपनी का उद्देश्य ग्राहकों को बीएलडीसी टेक्नोलॉजी के बारे में जागरूक करना और उचित दाम वाले एनर्जी एफिसिएंट पंखों को लेकर आने का है, जिससे ग्राहकों को बिजली और पैसे दोनों की बचत हो सके। कंपनी ने हाल में ही अपनी एग्जॉस्ट और डेकोरेटिव पंखों की रेंज का विस्तार भी किया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts