सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग बंद करे सरकारः राजन दुबे

 कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा

ज्ञानपुर। केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग बंद करने, दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी करने वाले दिल्ली पुलिसकर्मियों को दंडित करने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया।
धरने का नेतृत्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र कुमार दूबे राजन ने किया। इस मौके पर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र कुमार दूबे राजन ने भाजपा सरकार द्वारा सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग पर रोष जताते हुए कहा कि देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी  को डराने का असफल प्रयास किया जा रहा है। जिला महासचिव सत्येन्द्र प्रकाश तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार की तानाशाही के खिलाफ प्रत्येक कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ खड़ा है और अंतिम सांस तक खड़ा रहेगा।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव वसीम अंसारी के अलावा मुख्य रूप से सुरेशचंद्र मिश्र, माबूद खान, दीनानाथ दूबे, राजेश्वर दूबे, सुरेश प्रकाश तिवारी, संतोष धोबी, अवधेश शुक्ला, त्रिलोकी बिंद, रमेश बिंद, रामाशंकर बिंद, जज लाल राय, संदीप दुबे, नाजिम अली, संजीव दूबे, आनंद मौर्य, महेश मिश्र, मसूद आलम, दुर्गेश मिश्रा, शक्ति मिश्रा, अवधेश पाठक, राजाराम दूबे, संतोष बघेल, धीरज मिश्रा, परवेज हाशमी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts