देश में डरा रही कोरोना की रफ्तार!

 बीते 24 घंटे में 5233 नए केस
नई दिल्ली (एजेंसी)।
देश में कोरोना की चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है। इसी बीच कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के पांच हजार से ज्यादा मामले आए हैं। लगभग तीन महीने में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोरोना के मामलों ने पांच हजार का आंकड़ा पार किया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड 19 के बुधवार को कुल 5,233 मामले मिले हैं। कल के मुकाबले करीब 41 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। कोरोना के कल 3,714 मामले सामने आए थे। मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 7 लोगों की मौत भी हुई है।
एक्टिव केस में भी बड़ा इजाफा
कोरोना के एक्टिव मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सक्रिय मामले बढ़कर अब 28,857 हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक कोरोना के कुल 4 करोड़ 31 लाख 90 हजार 282 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब तक कुल 4 करोड़ 26 लाख 36 हजार 710 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसके अलावा 5 लाख 24 हजार 715 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 3,13,361 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 85,35,22,623 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts