लापता अमित के परिजनों ने जताई उन्होने की आशंका 


अमित की बरमदगी को लेकर ग्रामीणों ने थाने पर किया हंगाम 


सरधना (मेरठ) थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के गांव डाबका के ग्रामीणों ने मंगलवार को सरधना थाने पर जमकर हंगामा करते हुए पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए। ग्रामणो ने 23 जून से लापता हुए युवक को बरामद करने की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने गांव डाबका के ही एक युवक को इस मामले में हिरासत में लिया है।  जिसके बाद लापता युवक के परिजन अपने घर वापस लौटे। 


गौरतलब है कि 22 जून को  डाबका निवासी विक्की सरधना थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था। बताया गया है कि वहीं से विक्की को उसी के गांव का उसका दोस्त अमित अपने साथ ले गया था। जो आज तक वापस नहीं लौटा है। परिजनों ने अमित पर उसको गायब करने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी थी। जिसमें पुलिस ने अमित को अपनी हिरासत में ले लिया था लेकिन कुछ घंटों बाद ही उसको छोड़ दिया था। पुलिस ने बताया कि अमित द्वारा विक्की का नहर में डूब जाना बताया गया है। जिसको लेकर नहर में विक्की की तलाश की जा रही है। लेकिन परिजनों का कहना है कि विक्की नहर में नहीं डूबा है बल्कि उसके दोस्त अमित ने उसके साथ कोई अनहोनी घटना को अंजाम दिया है। जिसको लेकर  विक्की के परिजनों ने थाना पहुंचकर हंगामा किया और आरोपी अमित को गिरफ्तार कर विक्की को बरामद करने की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने अमित को अपनी हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरू करदी है। अमित की गिरफ़्तारी के बाद अमित के परिजन घर लौट गए। थाने पर हंगामा करने वालों में लापता हुए विक्की का पिता सुभाष मां रमेशी,बहन प्रीति भाई रिंकू प्रदीप प्रशांत चची अमरवती बबीता बुआ मंजू रीता व अन्य ग्रामीण शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts