पर्नोड रिकार्ड इंडिया ने गैर अल्कोहलिक वाइन श्रेणी में कदम रखा 


जैकब्स क्रीक ने पेश किया अनवाइंड 

मेरठ। अग्रणी ऑस्ट्रेलियाई वाइन ब्रांड जैकब्स क्रीक ने आज अनवाइंड नॉन.अल्कोहलिक वाइन पेश करने की घोषणा की है। इस वाइन में 0.5ः से कम अल्कोहल है और यह दो वैरायटी . रीसलिंग और शिराज़ . में मिलती है। अनवाइंड वाइन बनाने की आधुनिक विधि है। यह ऐसे अवसरों के लिए एकदम अनुकूल है जब कोई मौलिक स्टाइल और स्वाद के असली गुणों के साथ अल्कोहल रहित वाइन का आनंद उठाना चाहता हो।

पर्नोड रिकार्ड इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर कार्तिक मोहिन्द्रा ने कहा कि जैकब्स क्रीक के वाइन बनाने वाले परिष्कृत टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हैं जो वाइन की मौलिक खुशबू और स्वाद को ज्‍यादा से ज्‍यादा बहाल रखते हुए अल्कोहल को निकाल देती है। अनवाइंड रेंज में उसी प्रकार की सामान्य वाइन की अपेक्षा 50ः कम कैलोरी होती है, जो अपनी.अपनी पसंद और मूड के अनुकूल विविध विकल्पों की चाहत रखने वाले उभरते उपभोक्ताओं की ज़रुरत पूरी करती हैं। नॉन.अल्कोहलिक वाइन श्रेणी में इन दो नई वैरायटी की पेशकश के साथ जैकब्स क्रीक ने सचमुच वाइन का एक इच्छित पोर्टफोलियो पेश किया है जिसे टेबल के चारों ओर बैठा हर व्‍यक्ति पाना चाहेगा। कार्तिक मोहिन्द्रा ने कहा कि श्नॉन.अल्कोहलिक वाइन सहज अहसास के विपरीत और सामान्य से कुछ अलग लग सकता है, लेकिन कभी.कभी शाम के लिए यही सबसे ठीक होता है। अनवाइंड को बनाने के पीछे विचार यह सुनिश्चित करना था कि हर कोई अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपनी.अपनी लाइफस्टाइल के अनुकूल तरीके से जीवन के महत्वपूर्ण पलों का आनंद उठा सके। वाइन निर्माण में जैकब्स क्रीक के विशाल अनुभव को देखते हुए हमने एक ऐसा उत्पाद तैयार किया है जिसमें स्वाद का असली संतुलन रखते हुए प्राकृतिक अंगूर के गुण संरक्षित हैं। हमें भारत में अनवाइंड को पेश करते हुए गर्व हो रहा है। यह एक असाधारण उत्पाद है जिसमें 0.5ः से कम अल्कोहल और ऑस्ट्रेलिया के उत्कृष्ट वाइन की विश्वसनीय अभिव्यक्ति है। अनवाइंड रीसलिंग और शिराज़ दिल्ली और मुंबई में चुनिन्दा खुदरा दुकानों में और बाकी पूरे भारत में अमेज़न के जरिए 900 रुपये में मिलती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts