आईआईएमटी विश्वविद्यालय में बीबीए के विद्यार्थियों को दी भावभीनी विदाई
- बीबीए अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी ‘प्रस्थान-2के22’ का आयोजनमेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट ने बीबीए अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी ‘प्रस्थान-2के22’ का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग के डीन डॉ सतीश कुमार सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत करके किया गया। बीबीए विभाग के हेड डॉ वासिक इकबाल ने अपने उत्साहवर्धक शब्दों से छात्रों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रस्थान-2के22 में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं और रंगारंग कार्यक्रमों के बीच छात्रों की आँखें भी नम हुईं। मिस्टर एंड मिस फेयरवेल की चयन प्रक्रिया में अक्षय पूनिया को मिस्टर फेयरवेल और गुंजन यादव को मिस फेयरवेल का खिताब मिला। कार्यक्रम के समापन पर छात्रों ने अपने सीनियर्स को भावभीनी विदाई दी और सीनियर्स ने अपने जूनियर्स को सफलता की टिप्स दीं।
कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन सामिया, पीयूष और हर्ष चौधरी ने किया। कार्यक्रम आयोजन में विभाग के शिक्षकों डॉ प्रियंका राणा, डॉ मोनिका अग्रवाल, रतनदीप कौर, पीयूष गुप्ता, डॉ आशू सैनी, प्रवीण कुमार, संदीप कुमार तथा डॉ अंकित का विशेष योगदान रहा।

No comments:
Post a Comment