अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन 

मेरठ। योग विज्ञान संस्थान पूर्वी जिला मेरठ द्वारा करन पब्लिक स्कूल पांडव नगर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का उदघोष अक्षमा, सारिकाए, संदीप व जगवीर द्वारा शंख ध्वनि से किया गया। 

मुख्य अतिथि डॉ चंद्रमोहन प्रदेश मंत्री भाजपा, निर्मला सिंह निदेशक करन पब्लिक स्कूल पांडव नगर ने संस्था के संरक्षक धनीराम  के संग दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरस्वती वंदना नसीम खान, बबीता, अर्चना, सोनिया, अलका राखी द्वारा की गई। 



ओम ध्वनि गायत्री मंत्र द्वारा कार्यक्रम को विधिवत प्रारंभ किया गया। वृक्षासन, सूर्य नमस्कार, वकासन, मंडूक आसन, भुजंगासन ,शलभआसान,पवन मुक्त आसन का अभ्यास संस्था की मंत्री अक्षमा द्वारा कराया गया। हंसी का अभ्यास रेखा द्वारा कराया गया । शीनू ने विशिष्ट आसनों का प्रदर्शन दिखाया। मीनू टीम ने लघु नाटिका द्वारा योग के महत्व को दर्शाया तथा प्राणायाम व ध्यान मीनू  ने कराया। धनीराम संरक्षकने योग विज्ञान संस्थान के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि संस्थान का उद्देश्य मानव कल्याण है और विचारधारा सबको सुखी करना है। 

संस्थान के प्रधान सुनील सैन ने बताया कि संस्थान ग्रहस्थ योगियों का निर्माण कर जीवन को उत्कृष्ट तरीके से जीना सिखाता है।जिले के 13 योग केंद्रों के सैकड़ों योग साधक.साधिकाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में बृजमोहन, देवकरण प्रकाश, रामवीर, दयाराम, सारिका, राम अवतार, सुधा मणिका, सूरजभान का सहयोग रहा। संचालन इंदिरा राजवंशी ने किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts