लोन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला

पीड़ित अनिरुद्ध शुक्ला की पत्नी पहुंची सीएम के दरबार
दो करोड़ रुपये लोन दिलाने का नाम पर ठग लिए लाखों

जौनपुर। दो करोड़ रुपये का लोन दिलाने के नाम पर आजमगढ़ के अनिरुद्ध कुमार शुक्ल निवासी रामनगर जमैथा से ठगी करने का मामला अब मुख्यमंत्री के दरबार तक पहुंच गया है। पीड़ित शुक्ला की पत्नी श्रीमती गरिमा शुक्ला ने मुख्यमंत्री से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराया, जिस पर जांचोपरांत कार्रवाई का आश्वासन मिला है।
श्रीमती गरिमा शुक्ला ने अपने आरोप में कहा कि वर्ष 2020 से ही गांव जाफरपुर कत्थान निवासी रत्नाकर पाण्डेय व शशिभाकर पाण्डेय दो करोड़ रु का लोन कराने के लिए कई किश्तों में उनके पति अनिरुद्ध शुक्ल से पैसा लेते रहे और भी पैसा उन लोगों ने नौकरी दिलाने के नाम पर लिया। इन दोनों ने कई बार में करीब साढ़े 37 लाख रुपये ठग लिए। इतना ही नहीं लोन दिलाने के लिए संजय कुमार पाण्डेय पुत्र कन्हैया पाण्डेय निवासी बिलारमऊ थाना फूलपुर आजमगढ़ को कई बार बैंक का डीजीएम बनाकर पेश किया।
यह लोग क्षेत्र के और लोगों के साथ भी धोखाधड़ी करते रहे हैं। पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, पुलिस अधीक्षक जौनपुर थानाध्यक्ष जफराबाद व थानाध्यक्ष पवई आजमगढ़ सहित पुलिस महानिदेशक उप्र लखनऊ, प्रमुख सचिव गृह गोपन  मुख्यमंत्री और लोकायुक्त उप्र को पत्र देकर जालसाजों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने की मांग करता रहा है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।
अब मामला मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंच चुका है। भारतीय जननायक पार्टी के जिलाध्यक्ष सतीश चन्द्र शुक्ल सत्पथी सहित जनपद के तमाम अधिवक्ताओं और चिकित्सकों आदि ने घटना को बेहद दुखद व गंभीर बताते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली की निन्दा की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts