यूपी में जुमा की नमाज के बाद रही शांति

 जिलों में हाई अलर्ट पर रही पुलिस, लखनऊ में दिया गुलाब

लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में जून के तीसरे जुमा पर नमाज शांतिपूर्ण ढंग से हो गई। तीन और दस जून को जुमा की नमाज के बाद बवाल को लेकर इस बार सरकार ने पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा था। लखनऊ की टीले वाली मस्जिद में नमाजियों को जिला प्रशासन की तरफ से गुलाब को फूल भेंट किया गया।
शुक्रवार को जुमा की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गई। प्रयागराज के साथ ही सहारनपुर, अम्बेडकरनगर, फिरोजाबाद, मेरठ तथा अन्य शहरों में पुलिसबल मस्जिदों के बाहर तैनात था। इसके साथ ही सभी जगह पर ड्रोन से भी निगरानी की जा रही थी। पुलिस के साथ पीएसी तथा आरएएफ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार थी।
प्रयागराज में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। शहर के अटाला मस्जिद में नमाज के लिए लोग एकत्र हुए और नमाज अदा की। अन्य मस्जिदों में भी नमाज अदा की गई। कहीं से किसी तरह की बवाल या प्रदर्शन की सूचना नहीं है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। बरेली में जुमे की नमाज जिले में शांतिपूर्ण माहौल में हुई। जुमे पर संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस प्रशासन मुस्तैद था। दोपहर डेढ़ बजे किला के जामा मस्जिद पर नमाज अदा की गई।
राजधानी लखनऊ की जामा मस्जिद के साथ जामा मस्जिद तथा टीले वाली मस्जिद में नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई। टीले वाली मस्जिद में नमाज अदा करने आए लोगों को जिला तथा पुलिस प्रशासन की तरफ से गुलाब का फूल दिया गया।
सहारनपुर के देवबंद की प्रसिद्ध मस्जिद रशीद व जामा मस्जिद समेत सभी मस्जिदों में जुमा की नमाज सकुशनल संपन्न हो गई। यहां पर नमाज के बाद पूरी तरह शांति रही । नमाज के बाद किसी को भी मस्जिदों के बाहर अधिक देर तक रुकने नहीं दिया गया। सभी जगह पर पर्याप्त मात्रा में फोर्स तैनात थी। इसके साथ ही आगरा, एटा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी व कासगंज में भी नमाज शांति के साथ अदा की गई। मथुरा में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों के आसपास पुलिस और पीएसी तैनात थी। गाजियाबाद में भी शांतपूर्ण माहौल में जुमा की नमाज अदा की गई। पीतलनगरी मुरादाबाद में भी आज सभी प्रमुख मस्जिदों में जुमे की नमाज हुई।
एडीजी ला एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि आज जुमा की नमाज शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई है। सभी जगह पर फोर्स तैनात थी। नमाजियों की सुरक्षा के लिए फोर्स तैनात थी। जिलों में गुरुवार को ही प्रमुख धर्मगुरुओं के साथ जिलाधिकारी तथा एसएसपी व एसपी ने बैठक की थी। इन सभी से अनुरोध किया गया था कि वह लोग नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से अदा करने की अपील भी करें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts