आईना ने कार्यवाहक उपनिदेशक को सौंपे ज्ञापन

प्रेस क्लब जिला स्तरीय स्थायी समिति पत्रकार सम्मेलनों आदि के संदर्भ में दिए सुझाव

मेरठ, 08 जून (नगर संवाददाता) पत्रकारों व समाचार पत्र संचालकों की मंडल ओैर जनपद स्तर संबंधी समस्याओं के समाधान प्रशासन और मीडिया के बीच पारदर्शी वातावरण में मजबूत तालमेल के लिए आज ऑल इंडिया न्यूज पेपर एसोसिएशन के बैनर पर पत्रकारों व समाचार पत्र संचालकों ने कार्यवाहक उपनिदेशक सूचना मेरठ सुमित कुमार से आज दिन में 12 बजे उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात कर चार पृष्ठ का एक ज्ञापन सौंपा और कई उपयोगी सुझाव दिए। हुई वार्ता के बीच आईना के राष्ट्रीय महामंत्री श्री अंकित बिश्नोई के हस्ताक्षर से युक्त दिए गए ज्ञापनों में मांग की गई कि जिलास्तरीय स्थायी समिति की मेरठ मंडल सहित सभी जिलों में नियमानुसार नियमित बैठकें बुलवाई जाए। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के पत्रकार सम्मेलनों व विकास संबंधी बैठकों की पूर्व की भांति नियमित रूप से निर्धारित समय से लगभग दो घंटा पूर्व सूचना दी जाए जिससे वहां पत्रकार पहुंच सके। ज्ञापन में मांग की गई कि मेरठ प्रेस क्लब जो उप्र सरकार की बेशकीमती संपत्ति है। डीएम उसके अध्यक्ष और उपनिदेशक सूचना सचिव होते हैं की वर्तमान में दयनीय स्थिति में सुधार करते हुए वहां की साफ सफाई कराने के साथ ही पानी और बिजली की नियमित सप्लाई कराई जाए। बिल्डिंग पर रंग रोगन कराया जाए। जितने प्रेस क्लब के चुनाव हो इतने किसी कर्मचारी की वहां देखभाल के लिए नियुक्ति की जाए। और चुनाव होने तक एक समिति इसके रखरखाव के लिए बनाई जाए जिसमें प्रातःकालीन, सांध्यकालीन, साप्ताहिक, पाक्षिक मासिक और त्रैमासिक तथा स्वतंत्र पत्रकारों व छायाकारों के प्रतिनिधि इसमें रखे जाएं। जिससे इसका व्यवस्थित रूप में संचालन हो सके। प्रतिनिधिमंडल ने सुलझे विचारों के उत्साही कार्यवाहक उपनिदेशक सूचना मेरठ सुमित कुमार को और भी कई ऐसे सुझाव दिए गए जिनसे मीडिया प्रतिनिधियों और प्रशासन के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में तालमेल बढ़े तथा बिना कोई सरकार का पैसा खर्च किए मुख्यमंत्री जी जनहित की योजनाओं का लाभ घर घर तक पहुंच सके। बैठक में रवि कुमार बिश्नोई, राजीव शर्मा, नरेश उपाध्याय, महेंद्र उपाध्याय, विभूति रस्तौगी, प्रशांत बख्शी, आरती सिंह आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। एवं वरिष्ठ पत्रकार दिनेश दिनकर ने भी इन सभी मांगों का समर्थन किया है। कार्यवाहक उपनिदेशक ने सभी बातें ध्यानपूर्वक सुन इस संदर्भ में उच्चाधिकारियों से दिशा निर्देश प्राप्त कर ज्ञापन से संबंधित बिंदुओं से उन्हें अवगत करने का विश्वास दिलाया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts