सुलतानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा

रोडवेज बस के नीचे आई बाइक, तीन छात्रों की मौत


सुलतानपुर।

तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे चिकित्सकों ने लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई। बस चालक फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। तीनों छात्र कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान में बीएससी एजी के छात्र थे।
टांटिया नगर बाईपास चौराहे के समीप एक बाइक पर सवार होकर तीन छात्र फरीदीपुर स्थित केएनआइ के बीएससी कृषि संकाय में पढ़ने जा रहे थे। इसी बीच सामने से आ रही तेज रफ्तार प्रयागराज डिपो की बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पहचान बस्ती जिले के कलवारी क्षेत्र के सैफाबाद निवासी दानेश्वर सिंह व जौनपुर के थाना सरपतहा स्थित भेला समोधपुर के दिव्यांश सिंह के रूप में हुई। तीसरे छात्र अंबेडकरनगर के कोहड़ा पांडेय लालमनपुर निवासी कुलदीप यादव को चिकित्सकों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी संदीप राय ने बताया कि बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।
प्राचार्य प्रो. आलोक सिंह, प्रो. सुशील कुमार सिंह, प्रो. राधेश्याम सिंह जिला अस्पताल पहुंचे। यहां से रेफर हुए कुलदीप को लेकर प्राचार्य लखनऊ निकल गए। वहां छात्र की मौत होने पर फफक कर रो पड़े। बाइक सवार तीनों छात्रों ने हेलमेट लगाया होता तो शायद उनकी जान बच जाती। घटनास्थल पर मौजूद लोग, यह बात कहते रहे। घटनास्थल पर जिन छात्रों की मृत्यु हुई, उनके सिर पर गंभीर चोटें आने से खून बह गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts