गौकशी करने वाले तीन शातिर पुलिस ने किए गिरफ्तार

 मेरठ। सर्विलांस और थाना मुंडाली की संयुक्त टीम द्वारा गौकशी करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को  गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी व अन्य सामान बरामद हुआ है। मेरठ में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज सर्विलांस टीम मेरठ व थाना मुण्डाली पुलिस की संयुक्त टीम ग्राम सिसौली में स्कूल के पीछे गौकशी करने वाले आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर भटीपुरा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। इनके नाम इरफान पुत्र मसीत उर्फ मसीता निवासी सराय वहलीम,आजाद उर्फ छोटा पुत्र यामीन निवासी मोहल्ला बिलाल मस्जिद सराफत कालोनी  मुजफ्फरनगर और आजाद पुत्र मेहर इलाही निवासी सराफत कालोनी  खतौली है। इनके पास से एक स्कूटी और गौकशी करने के औजार बरामद हुए है। इसके अलावा मांस भरकर ले जाने वाले बैग व एक घटना में प्रयुक्त मोबाइल की-पैड बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो आवारा गायों की जंगल में रैकी करके गौकशी की घटना को अंजाम देते थे। मुखबिर की सूचना पर आज संयुक्त टीमों गिरफ्तार कर लिए गए। इनका चौथा साथी जुबैर पुत्र जमील निवासी ग्राम जडौदा थाना किठौर जनपद मेरठ जंगल में आवारा गायों की रैकी करने गया था। काफी तलाश के बाद भी नहीं मिल सका है । अभियुक्तगण काफी क्षेत्रों में गौकशी की घटना कर चुके हैं। आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। स्थान बदल-बदलकर घटना को अंजाम देते रहते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts