चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन 

 लखनऊ से आयी टीम ने दिया परिवार साधनों का दिया प्रशिक्षण 

 मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के गायनिक विभाग में सिप्सा के तत्वतावधान में चल रहा प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरूवार को समापन हो गया। लखनऊ से आयी टीम ने प्रशिक्षण दिया। 

 गायनिक विभाग की विभागाध्यक्ष एवं कार्या आचार्य डा उर्मिला बताया उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 23.4 करोड है जो ब्राजील की जनसंख्या के बराबर है। उत्तर प्रदेश में 85 प्रतिशत  लोग परिवार नियोजन के साधन इस्तेमाल नहीं करते हैं। निकट भविष्य भारत की जनसंख्या चीन की जनसंख्या से भी अधिक हो जाएगी। जिससे गरीबी एवं बेरोजगारी में वृद्घि एवं प्राकृतिक संसाधनों की कमी हो जाएगी। उचित शिक्षा प्रशिक्षण और जागरूकता अभियान,अतंराल व स्थाई परिवार नियोजन के इस्तेमाल से जनसंख्या को नियंत्रित किया जा सकता है। छात्र -छात्राओं को जागरूक करने के लिये व्याख्यान दिए गए  एवं सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर प्रधानाचार्य डा.आर सी गुप्ता ने छात्र -छात्राओं को बधाई दी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस दौरान डा शकुन, डा अनुपमख् डा कोमलख् चमनलाल, रश्मि ,धीरेन्द्र आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts